जिला बार एसोसिएशन द्वारा श्री रामलला मूर्ति स्थापना समारोह पर कार्यक्रम आयोजित

जिला बार एसोसिएशन द्वारा श्री रामलला मूर्ति स्थापना समारोह पर कार्यक्रम आयोजित।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं ने की श्रीराम जी की आरती।

कुरुक्षेत्र : जिला बार एसोसिएशन कुरुक्षेत्र द्वारा अधिवक्ता सभागार में श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में भगवान श्री रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में एडीजे रजनीश शर्मा, एडीजे आशु कुमार जैन, एडीजे अमरेंद्र शर्मा, सीजेएम जतिन गर्ग, एसीजेएम वीरेंद्र कुमार न्यायाधीशों सहित कुरुक्षेत्र बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ताओं ने भाग लिया। इस समागम भगवान श्री राम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित किए और प्रभु श्रीराम जी की पूजा आरती कर सब के लिए मंगलकामना की।इस अवसर पर सभी ने अयोध्या से प्रसारित हो रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि भगवान श्री राम हम सब के रोम रोम में बसते हैं। हम सब भाग्यशाली है कि हमारे जीवन में यह खुशी का पल आया है श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में भगवान श्री रामलला जी की मूर्ति स्थापित हुई है। एडवोकेट धीरज अत्री ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम लला का मंदिर 500 वर्ष पहले आक्रांताओं द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था और सदियों तक टेंट व तिरपाल में रहने के बाद श्रीराम लला दिव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं और इस पुण्य कार्य भारत की न्यायपालिका का भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं और भगवान श्री राम के जीवन से हमें अनेक शिक्षाएं मिलती हैं जिसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए और सभी को अपने माता पिता व गुरुओं का सम्मान करना चाहिए।एडवोकेट विजेंद्र सिंह बांगड़ ने श्रीराम लला मूर्ति स्थापना के शुभ व पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के समापन पर सभी को भगवान का प्रसाद वितरित किया गया। बार एसोसिएशन के सचिव रविंद्र सांगवान, सह सचिव तुषार सैनी,एडवोकेट जगरूप सिंह, महेंद्र सिंह तंवर, मनोज वशिष्ठ, विशाल मदान, दीनानाथ अरोड़ा, अमर सिंह मलिक,सहदेव सिंह जठलाना, सुरेश शर्मा, राहुल लुखी,बलबीर कश्यप,प्रेम सागर,सीता राम,मुनीश शर्मा,अनिल खानपुर, वरुण टिवाना, वीरेंद्र गर्ग,राजीव मौदगिल, धीरज गोयल, रमन बंसल, सुखदेव सिंह सहित जिला बार एसोसिएशन के सभी सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने किया इंडियन इकोनॉमिक जर्नल का विमोचन

Tue Jan 23 , 2024
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने किया इंडियन इकोनॉमिक जर्नल का विमोचन। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र, 23 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि विश्वविद्यालय शैक्षणिक एवं शोध कार्यो का मंदिर है जहां कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय इन्हें बढ़ावा देने के लिए सदैव प्रयासरत है। वे […]

You May Like

advertisement