परीक्षा तक मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहें छात्र : संजय ठुकराल
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000081661.jpg)
परीक्षा तक मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहें छात्र : संजय ठुकराल।
ब्यूरो चीफ – कपिल अरोड़ा।
शाहाबाद मारकंडा,14 जनवरी : वरिष्ठ प्राध्यपक एवं समाजसेवी संजय ठुकराल ने बच्चो को मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है ,बोर्ड परीक्षाएं करीब हैं और छात्र तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन इन दिनों मोबाइल और सोशल मीडिया से ज्यादा जुड़ाव छात्रों का स्कोरकार्ड बिगाड़ सकता है , इसलिए परीक्षा तक कोशिश करें इससे दूर रहें।संजय ने बताया की उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में 20 वर्षो का अनुभव है, बच्चो को अपनी ऐसी दिनचर्या बनानी चहिये जिससे की वो अपनी पढाई को ज्यादा से ज्यादा समय दे सके, उन्होंने कहा की विशेषकर कक्षा 10वी व् 12वी के बच्चे पढाई में बिलकुल भी कोतहाई ने बरते , क्यूंकि यहीं से उनकी रूचि के अनुसार उनके भविष्य के निर्माण का रास्ता शुरू होता है , साथ ही उन्होंने बच्चो को यह भी सलाह दी की अपने खान पान का भी ध्यान रखे।