बदायूं में आज फिर चला साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान

बदायूं -कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता वी वी न्यूज़ बदायूं
बदायूं पुलिस द्वारा डीजी परिपत्र 48/2024 के अनुपालन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के पर्यवेक्षण में आज डी पाल स्कूल थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं के अध्यनरत छात्र- छात्राओं के बीच साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया विद्यालय में पहुंचकर टीम के सदस्यों ने साइबर क्लब स्थापित करते हुए डिजिटल बैरियर बनाने की योजना बनाई तथा साइबर अपराध रोकने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं महोदय द्वारा जन सामान्य को समय-समय पर जागरूक तथा साइबर क्राइम पुलिस थाना बदायूं को आवश्यक तुरंत कार्रवाई हेतु निर्देशित किया जाता रहा है जिसके क्रम में थाना साइबर क्राइम जनपद बदायूं की टीम द्वारा डी पॉल स्कूल दातागंज तिराहा थाना सिविल लाइन बदायूं के अध्ययन छात्र एवं छात्राओं को साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं इनसे बचाव हेतु जागृत किया गया विभिन्न तरह से की जाने वाली साइबर अपराध की घटनाओं के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई इसके साथ ही साथ स्कूल के प्रधानाचार्य महोदय की अध्यक्षता में साइबर क्लब स्थापित किया गया जिसमें कुल 20 छात्र एवं छात्राओं को डिजिटल वॉरियर बनाते हुए साइबर क्लब में जोड़ा गया इस जागरूकता टीम के सदस्यों में प्र0 निरीक्षक श्री विनोद कुमार वर्धन , हेड कांस्टेबल श्री निपेंद्र यादव कांस्टेबल श्री संदीप कुमार जी कांस्टेबल गुंजन शर्मा कांस्टेबल श्री पंकज कुमार थाना साइबर क्राइम जनपद बदायूं एवं साइबर वालंटियर आयुष्मान भारद्वाज आज की टीम के सदस्य थे इस अवसर पर कॉलेज के अध्यापक गण आदि भी उपस्थित रहे।
थाना साइबर क्राइम बदायूं पुलिस द्वारा साइबर क्राइम रोकने के लिए यह बहुत अच्छा प्रयास है जिसकी हर जगह बहुत ही चर्चा हो रही है निश्चय ही इस प्रकार के अपराध रोकने में ऐसे कार्यक्रमों से मदद मिलेगी