विद्युत विभाग ने निजीकरण के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध
आलापुर (अंबेडकरनगर)| विद्युत वितरण खंड आलापुर डिवीजन में केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य विद्युत परिषद अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को सभी अवर अभियंताओं एवं प्रोन्नत अभियंताओं ने निजीकरण के विरोध में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।
मालूम हो केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल निगम के लिए सलाहकार नियुक्त करने के विरोध में 15 जनवरी से सभी जूनियर इंजीनियर एवं प्रोन्नत अभियंता काली पट्टी बांधकर कर अपने अपने कार्यस्थल पर कार्य कर रहे हैं। विद्युत वितरण खंड आलापुर डिवीजन के सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं ने केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य विद्युत परिषद अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को काली पट्टी बांधकर अपने-अपने कार्य स्थल पर कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य विद्युत परिषद अवधेश कुमार यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल का निजीकरण करने के लिए ट्रांसजेशन कंसलटेंट की नियुक्ति हेतु प्रकाशित निविदा से प्रदेश भर के जूनियर इंजीनियर्स एवं प्रोन्नत अभियंता इंजीनियर में भारी रोष व्याप्त है। निजीकरण विभाग एवं जनता दोनों के हित में नहीं है एक तरफ कार्मिकों की सेवा शर्तें प्रभावित होंगी वहीं उपभोक्ता सेवा भी बुरी तरह प्रभावित होंगी ।