Uncategorized

ब्राह्मण समाज के नेताओं और नेतृत्व के खिलाफ षडयंत्र रचने वालों को समाज संगठित होकर देगा मुंहतोड़ जवाब : पवन शर्मा पहलवान

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

मोहन लाल बडोली के समर्थन में उतरा ब्राह्मण समाज।
हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास में हुई बैठक, प्रेस वार्ता में बोले,पवन शर्मा पहलवान, बडोली को राजनैतिक दुर्भावना के चलते बनाया जा रहा निशाना।

कुरुक्षेत्र 17 जनवरी : हरियाणा ब्राह्मण सभा प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा पहलवान ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडोली पर कथित आरोपों की सख्त शब्दों में निंदा की।
पहलवान ने हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास में आयोजित प्रेस वार्ता में सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की वहीं इस पूरे प्रकरण को राजनैतिक दुर्भावना से प्रेरित मसला करार दिया।
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के नेताओं और नेतृत्व के विरुद्ध षडयंत्र रचने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए समाज को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है।
पहलवान ने कहा कि इस घटनाक्रम में पर्दे के पीछे कौन शामिल है और किस किस का हाथ है वक्त आने पर सब सामने आ जाएगा।
हरियाणा ब्राह्मण सभा प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा पहलवान ने कहा मोहन लाल बडोली के नेतृत्व में बीजेपी संगठन ने हरियाणा में नया कीर्तिमान रचकर तीसरी बार सरकार बनाई है, प्रदेश बीते लंबे समय से काबिज कुछ राजनैतिक शक्तियों को हरियाणा प्रदेश में सीएम नायब सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडोली यानी पिछड़ा और ब्राह्मण समाज का समन्वय मंजूर नहीं है, यही कारण है कि उनकी छवि धूमिल कर रहे हैं।
इस मौके पर डॉ. धर्मपाल, देशराज कृषिंधु,मनीष कौशिक, जेपी शर्मा, बिट्टू शर्मा, सुनील शर्मा कमोदा समेत कई अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
ब्राह्मण समाज करेगा बैठक, सौंपेगा ज्ञापन
हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास प्रदेशाध्यक्ष श्याम लाल भोर सैंयदा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में ब्राह्मण समाज के नेतृत्व को कलंकित करने का ये प्रयास सफल नहीं होगा। पूरा समाज मोहन लाल बडोली के साथ है। उन्होंने कहा कि जल्द समाज की बैठक आयोजित कर भविष्य की रणनीति बनाएंगे।
हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते पवन शर्मा पहलवान व अन्य।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button