Uncategorized
श्री आकर्षण द्विवेदी व “श्री फाउंडेशन” के लीगल एडवाइजर कुमार विवेक द्विवेदी एडवोकेट द्वारा कारागार में निरुद्ध निर्धन/गरीब बंदियों को ऊनी वस्त्र प्रदान किया प्रदान

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर “श्री फाउंडेशन” के चेयरमैन श्री मनोज द्विवेदी के तत्वाधान में इनके भाई श्री आकर्षण द्विवेदी व “श्री फाउंडेशन” के लीगल एडवाइजर कुमार विवेक द्विवेदी एडवोकेट द्वारा कारागार में निरुद्ध निर्धन/गरीब बंदियों को शीत ऋतु से बचाव हेतु ऊनी वस्त्र प्रदान किए गए साथ ही श्री मनोज द्विवेदी द्वारा भविष्य में लगातार ऐसे समाजसेवी कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया l कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक श्री अमन कुमार सिंह, जेलर श्री हिमांशु रौतेला एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे l