प्रतिबंधित चायनीज मांझे का प्रयोग न करें :- रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी
प्रतिबंधित चायनीज मांझे का प्रयोग न करें :- रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने चाइनीज मांझे के विक्रय और प्रयोग को रोकने हेतु आदेशित किया है।
जिलाधिकारी के संज्ञान मे आया है की जनपद के सीबीगंज थाना एवं भोजीपुरा थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे की वजह से विद्युत लाइनों की विगत तीन दिनों में पांच से अधिक बार ट्रिपिंग हुई है।
उपरोक्त के कारण ना केवल सरकारी क्षति हो रही है बल्कि आम लोगों के लिए गम्भीर खतरा उत्पन्न हो रहा है। तथा
विद्युत आपूर्ति को दुबारा शुरू करने में भी काफी समय लग रहा है।
चायनीज मांझे की वजह से अभी हाल मे निकट जनपद मे भी जनहानि हुईं है और अपने जनपद मे भी पूर्व मे लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
श्री कुमार ने जनमानस से अपील की है कि चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है, इसका विक्रय व उपयोग न किया जाये।