जिला बार एसोसिएशन फिरोजपुर की ओर से अयोध्या में भव्य प्रभु श्री राम मंदिर की पहली वर्षगांठ की खुशी में जिला न्यायालय परिसर में श्री सुंदर कांड जी का पाठ करवाया
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/01/1000088345-1024x1024.jpg)
जिला बार एसोसिएशन फिरोजपुर की ओर से अयोध्या में भव्य प्रभु श्री राम मंदिर की पहली वर्षगांठ की खुशी में जिला न्यायालय परिसर में श्री सुंदर कांड जी का पाठ करवाया
श्री सुंदरकांड जी का पाठ केदार बदरीनाथ उत्तराखंड रामायणी सभा ने किया जिसमें न्यायालय के लगभग सभी न्यायाधीश उपस्थित थे।
(पंजाब)फिरोजपुर 22 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
जिला बार एसोसिएशन ने अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर बनने पर पहली वर्षगांठ की खुशी में जिला न्यायालय परिसर में सभी वकीलों के सहयोग से पंचम श्री सुंदरकांड का पाठ करवाया । जिसमें श्री वरिंदर अग्रवाल जिला व सेशन जज ,श्री नवल कुमार ,श्री केवल कृष्ण ,श्री हरदीप सिंह ,श्रीमति राजविंदर कौर सभी एडिशनल जिला एव सेशन जज समेत सभी न्यायाधीश और एडवोकेट ने श्री सुंदरकांड के पाठ का आनंद प्राप्त किया । श्री सुंदरकांड का पाठ केदार बद्रीनाथ उत्तराखंड रामायणी सभा द्वारा किया गया। पाठ का गुणगान पंडित अश्विनी शर्मा, दीपक जोशी, अशोक गर्ग और उनकी मंडली के सदस्यों की तरफ़ से किया गया। भगवान श्री रामचंद्र जी के सुंदर-सुंदर भजन गाए गए। श्री सुंदरकांड के पाठ उपरांत सभी के लिए लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जसदीप सिंह कंबोज,सुखजीत सिंह छीन्ना जनरल सेक्रेटरी ,बसंत लाल मल्होत्रा एडवोकेट , मनोहर लाल चुग,वी सी पूरी ,पंडित सतीश कुमार ,पृथ्वी पुग्गल,अश्वनी धींगड़ा नवीन पूरी ,अविनाश गुप्ता ,साहिल गुप्ता,रोहित अरोड़ा ,उज्जवल श्रीवास्तव ,अभय बत्रा ,अनिल अग्रवाल ,पीटर भट्टी ,शाम सुंदर मोंगा ,विनोद हांडा ,मनिद्र वोहरा ,अर्शदीप सिंह ,विजय बहल रिटायर्ड तहसीलदार ,जसमेल सिंह लाड़ी गहरी और बार एसोसिएशन के वकील साहिबान,सरकारी वकील साहिबान , कोर्ट स्टाफ ,क्लर्क टाइपिस्ट एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे ।