श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर नगर पंचायत जहांगीरगंज में सभासद बाल गोविंद तिवारी के नेतृत्व में उनके आवास पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन

आलापुर (अंबेडकर नगर) समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता प्रदेश सचिव ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर नगर पंचायत जहांगीरगंज में सभासद बाल गोविंद तिवारी के नेतृत्व में उनके आवास पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया सुंदरकांड पाठ के साथ-साथ पूरे दिन भजन कीर्तन से उपस्थित जन समुदाय भक्ति में लीन दिखाई दिया। श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ आयोजन की लोगों ने खूब सराहना किया। सपा के प्रदेश सचिव योगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि भगवान राम के आदर्शों पर चलकर देश और समाज का कल्याण संभव है उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि की बुराइयों को दूर करके स्वच्छ समाज की स्थापना का प्रयास करना चाहिए यही असली रामराज है। द्वेष भावना का त्याग करके जनहित के लिए कार्य करना ही भगवान राम के आदर्श का असली परिकल्पना है। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने किसी जाति धर्म मजहब के लिए नहीं बल्कि संसार के हर प्राणी के लिए आदर्श हैं हमें राम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए । उक्त मौके पर सभासद शशिकांत उर्फ मिकी दूबे, नरेंद्र कुमार मिश्रा, रमेशचन्द्र मिश्रा, राजकुमार यादव,सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे ।