वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना फरीदपुर का वार्षिक निरीक्षण कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया पुरस्कृत
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा थाना फरीदपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेक्स, मालखाना, मैस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर, कर्मचारी बैरक आदि का भौतिक रुप से भ्रमण कर जायजा लिया गया। साथ ही थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों को चेक किया गया और अद्यावधिक करने हेतु निर्देश दिए गए। तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना फरीदपुर पर अभिलेखों का रखरखाव व साफ सफाई की प्रशंसा की गई। तथा थाना परिसर में माल मुकदमाती वाहनों वर्षवार सुव्यवस्थित रुप से खड़ा कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही लावारिस वाहन जो काफी वर्षों से थाना पर खड़े हैं उनकी नीलामी हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराए जाने के निर्देश दिए गए। तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों पर शस्त्रों का रखरखाव सही रखने व शस्त्रों से ड्यूटी करने वाले कर्मियों को शस्त्रों को खोलने, जोड़ने आदि की, ट्रेनिंग दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना फरीदपुर पर क्षेत्र के स्कूल से आए हुए बच्चों को थाना की कार्य प्रणाली, शस्त्रों के बारे में बताया गया। तत्पश्चात थाना फरीदपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, मीडिया बन्धुओं, व्यापार मंडल, किसानों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी में मौजूद थाना क्षेत्र के व्यक्तियों से पुलिस की कार्यशैली में सुधार के संबंध में वार्ता की गई एवं प्रभारी निरीक्षक को शिकायतकर्ताओं के साथ सभ्य व्यावहार करते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। तथा निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना फरीदपुर पर नियुक्त निम्न पुलिस कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट कार्य शैली के लिए पुरस्कृत किया गया। जिसमें एस आई सीपी सत्येन्द्र चौहान, एस आई सीपी अब्दुल कामिल, का0मेघश्याम,का0मुकुल मलिक, म0कां0रोबिन रानी, म0कां0 मोनिका मलिक, म0कां0बबीता रानी, म0कां0 सुरभि शर्मा। तथा इसी दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआई सीपी सुरेश कुमार पटेल को मारपीट से संबंधित अभियोग तीन महीने से पर्चा न काटने तथा दहेज उत्पीड़न से संबंधित अभियोग में पांच महीने से कोई पर्चा न काटने एवं ई साक्ष्य एप लाॅगइन न करने आदि के संबंध में एवं एसआई सीपी प्रवेन्द्र पंवार को आवेदिका द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच में गलत फोटो एवं लटीट्यूट / लोगीट्यूट गलत अंकित करते हुए उच्चाधिकारियों को भ्रमक सूचना प्रेषित करने के संबंध में जिसका सत्यापन क्षेत्राधिकारी फरीदपुर से कराया गया आदि आरोप संज्ञान में आने पर उपरोक्त दोनों एसआई सीपी सुरेश कुमार पटेल एवं एसआई सीपी प्रवेन्द्र पंवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच आसन्न की गई है।