गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को किया मंत्रमुग्ध
आलापुर (अंबेडकर नगर) मीना पब्लिक स्कूल देवरिया बुजुर्ग में 76वें गणतंत्र दिवस पर पत्रकार सिद्धनाथ त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर झंडारोहण किया झंडारोहण के साथ देश के अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर देश के अमर सपूतों को याद किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली और देशभक्ति गीतों, के साथ गगन भेदी नारों से वातावरण को देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया। मालूम हो गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय पर आए मुख्य अतिथि एवं संरक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। देशभक्ति गीतों के साथ नाटक, प्रहसन, आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्र छात्राओं ने उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय के शिक्षक ललित श्रीवास्तव, सिद्धार्थ पाण्डे, अनुराग सिंह, राम आशीष यादव, सुमंत, सुरेन्द्र, अनिल श्रीवास्तव, विद्यालय की शिक्षिकाओं अर्चना दूबे, अर्पिता श्रीवास्तव, सरिता गोंड, कविता पाठक, सुमन यादव ,के साथ अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्का श्रीवास्तव, प्रबंधक अमित कुमार श्रीवास्तव ने भव्य आयोजन में आए हुए सम्मानित अभिभावकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।