समाजसेवी अश्वनी ओबेरॉय ने कराया राष्ट्र समृद्धि यज्ञ
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्र कल्याण की भावना से प्रतिष्ठित समाजसेवी अश्वनी ओबेरॉय ने माघ मोनी अमावस्या पर राष्ट्र समृद्धि यज्ञ कराया , ईश्वर से यज्ञ के माध्यम से प्रार्थना की हमारा राष्ट्र समृद्धिशाली बने , उत्तरोत्तर तरक्की करे उन्नति करे जिससे जन समुदाय की तरक्की स्वाभाविक होगी ,
लोककल्याण में मोनी अमावस्या पर 1042 वा राष्ट्र समृद्धि यज्ञ करते हुए यज्ञ पुरोहित पंडित हरिओम गौतम ने बताया कुंभ महापर्व का संयोग खगोलीय गणना के अनुसार 12 साल बाद पड़ता है जब बृहस्पति ग्रह मेष में और सूर्य मकर में होते हैं ,
आज बहुत सुंदर योग है मकर में सूर्य और चंद्रमा के साथ बुध भी है ,इस दिन गंगा स्नान का उत्तम फल मिलता है , गंगा न जा सकें तो घर पर बाल्टी में गंगा जल डालकर स्नान कर सकते हैं
यज्ञ जप तप ध्यान दान पुण्य से मन पवित्र होता है,
यज्ञ में सभी के कल्याण के लिए आहुतियां दी गईं ।