Uncategorized

अजमतगढ़ ब्लॉक के सभी स्कूलों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना मेरा लक्ष्य=मनीष मिश्रा

अजमतगढ़ ब्लॉक के सभी स्कूलों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना मेरा लक्ष्य=मनीष मिश्रा
=अब तक 36 स्कूलों में लग चुका है शुद्ध पेयजल प्लांट।
सगड़ी (आजमगढ़): अजमतगढ़ ब्लॉक अंतर्गत स्थित किसान इंटर कॉलेज मुजार सुरैना के परिसर में लगे शुद्ध पेयजल प्लांट का ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा ने रविवार को फीता का काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
विकासखंड अजमतगढ़ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार मिश्रा ने शुद्ध पेयजल प्लांट का उद्घाटन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पीने का पानी काफी अशुद्ध हो गया है। दूषित पानी पीने से लोगों को तरह-तरह की बीमारियां हो रही है। जिस पर आम जनता का काफी धन व्यर्थ चला जा रहा है। दूषित जल पीने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास भी प्रभावित हो रहा है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत अब तक 36 स्कूलों में शुद्ध पेयजल का प्लांट लगाया है। मेरा लक्ष्य है कि अजमतगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा जाए ताकि हजारों छात्रों को शुद्ध पेयजल मिले और उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राम सिंगार ने सभी आगतों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button