गुरुवर तुमसे मेरा कई जन्मों का नाता है
पवन कालरा (संवाददाता)
बरेली : श्री वैष्णों देवी बुआ दाती संकीर्तन मण्डल एवं झिड़ी धाम आश्रम बरेली के संस्थापक श्रद्धेय सतगुरु देव श्री रामनाथ अरोरा जी की भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभी का आयोजन स्थानीय झिड़ी धाम आश्रम में आज 2 बजे से 4 बजे तक किया गया। श्रद्धांजलि सभा में व्यास पीठ से श्री बांके बिहारी मन्दिर के पंडित श्री आकाश जी ने श्रद्धेय सतगुरु श्री रामनाथ अरोरा जी की गृहस्थ से सन्त होने की अध्यात्म प्रगति से समाज को अवगत कराया । उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी पर जन्म लेने वाले सतगुरु महाराज स्वयं में ईश्वर के रूप में ही अवतरित हुए थे जिन्होंने जनकल्याण का बीड़ा उठा कर अध्यात्म की 40 वर्षों की दिव्य लौ जगाई और समाज को समर्पित की ।
सभा में देवेंद्र दुआ,सुरेन्द्र खत्री,सोनिया गुलाटी, सचिन खत्री,पूनम कपूर,किशन कपूर, एकता अरोड़ा,अंजू गोगिया,कोमल सिधवानी और जगदीश भाटिया, हरीश सिधवानी और अल्पना खत्री ने भावपूर्ण रूहानी भजनों से श्रद्धेय गुरु महाराज को वाक्य श्रद्धांजलि दी । सभा में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं की आँखें नम थी।
श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखंड, दिल्ली, भोपाल,पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हजारों श्रद्धालु और स्थानीय गणमान्य, समस्त धार्मिक संस्थाओं,समस्त मन्दिरों के पदाधिकारियों उपस्थित रहे । श्री संजय आनन्द,रवि छाबड़ा,तिलक राज दूसेजा,अनिल अरोड़ा,बलराम अरोड़ा, लोकेश कालरा, मनीषा आहूजा, अशोक अरोड़ा, जुगल मकक्ड़ एंव दिनेश तनेजा जी ने मंच से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । सभा के उपरांत श्रद्धालुओं में गुरु प्रसादी वितरित की गई । कार्यक्रम में संजीव सोई, राजीव साहनी,प्रेम भाटिया,संजय ढंग,अभिषेक चावला,सचिन सचदेव,लवी खत्री,गौतम आदि का स्थानीय योगदान रहा ।