Uncategorized

निश्शुल्क सेवा शिविर में 167 मरीजों के आंखों की की गई जांच, दी गई मुफ्त दवा

निश्शुल्क सेवा शिविर में 167 मरीजों के आंखों की की गई जांच, दी गई मुफ्त दवा।
सगड़ी (आजमगढ़):अजमतगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चगईपुर में सोमवार को केएल जी सेवा सदन एवं चाइल्ड केयर अजमतगढ़ द्वारा 167 नेत्र रोगियों का निश्शुल्क परीक्षण किया गया और उन्हें दवाई दी गई।
सुबह 11:00 से 4:00 बजे तक तकनीकी यंत्रों द्वारा नेत्र रोगियो का परीक्षण किया गया। रोगियों को खान-पान से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई और दवाई भी वितरित की गई। शिविर में डॉ रविंद्र यादव, डॉ राम सिंगार यादव, डॉक्टर आर पी यादव, डॉ मुकेश ने रोगियों का सूक्ष्म परीक्षण किया।
रविंद्र यादव ने बताया कि केएलजी सेवा सदन एंड चाइल्ड केयर द्वारा गरीब और असहाय लोगों जिनके पास इलाज करने के लिए संसाधन नहीं है। उनका मुफ्त में परीक्षण और इलाज किया जाता है। इस अवसर पर उपस्थित बदरे आलम खान और बबलू यादव ने कहा कि असहाय लोगों की मदद और सेवा करना सबसे बड़ा धर्म और कर्म है। शिविर में रवि यादव,यशवंत, राघवेंद्र, आशीष, विनोद कुमार सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button