Uncategorized

कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने लिया 34 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों का जायजा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

केयू ऑडिटोरियम हॉल का किया दौरा, तैयारियों को लेकर बैठक में भी दिए अहम दिशा-निर्देश
दीक्षांत समारोह में 2959 यूजी/पीजी विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री।
205 को पीएचडी उपाधि तथा 96 को मिलेंगे गोल्ड मेडल व मेरिट सर्टिफिकेट।

कुरुक्षेत्र, 10 फरवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में 18 फरवरी 2025 को होने वाले 34वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सोमवार को केयू ऑडिटोरियम हॉल का दौरा किया। इसके साथ ही केयू कमेटी रूम में आयोजित अहम बैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दीक्षांत समारोह के लिए गठित विभिन्न कमेटियों के संयोजकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। बैठक में गेस्ट हाउस, पार्किंग, ऑडिटोरियम हॉल में प्रवेश, बैठने की व्यवस्था सहित विभिन्न कमेटियों के संयोजकों व सदस्यों को विस्तृत दिशा-निर्देश भी दिए गए।
कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि इस दीक्षांत समारोह में 2959 यूजी/पीजी विद्यार्थियों को डिग्री तथा 205 पीएचडी धारकों को पीएचडी उपाधि तथा 96 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल तथा मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में यूजी के 1186 तथा पीजी के 1773 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।
दीक्षांत समारोह के ओवर ऑल इंचार्ज केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि सभी अधिष्ठाता, कोर्ट के सदस्य, शैक्षणिक एवं कार्यकारिणी परिषद के सदस्य मंच पर होंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि पीएचडी तथा गोल्ड मेडल विद्यार्थियों को मंच पर ही उपाधि एवं डिग्री प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह को सफलतम बनाने के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों द्वारा 17 फरवरी 2025 को होने वाली रिहर्सल में भाग लेना अनिवार्य है यदि पंजीकृत विद्यार्थी इस रिहर्सल में भाग नहीं लेगा तो उसे 18 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंधी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण केयू सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में संगीत एवं नृत्य विभाग की ओर से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने बताया कि 34वें दीक्षांत समारोह में बिना निमंत्रण कार्ड/आईडी कार्ड/ड्यूटी पास के श्रीमद्भगवद् गीता सदन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आईडी कार्ड संबंधित विभागों द्वारा नियमानुसार जारी किए जाएंगे।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. ब्रजेश साहनी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रॉक्टर प्रो. रमेश भारद्वाज, प्रो. संजीव अरोड़ा, प्रो. संजीव अग्रवाल, प्रो. कृष्णा देवी, प्रो. डीएस राणा, प्रो. जसबीर ढांडा, प्रो. कुसुमलता, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, डीवाईसीए निदेशक प्रो. विवेक चावला, डॉ. नीरज बातिश, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, डॉ. सोमबीर जाखड़, डॉ. अंकुश अम्बरदार, उपकुलसचिव डॉ. दीपक शर्मा सहित सभी कमेटियों के संयोजक एवं सदस्य मौजूद रहे।
सेल्फी प्वाइंट बनेगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र
34वें दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने में सेल्फी प्वाइंट मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि श्रीमद्भगवद्गीता सदन के प्रांगण में दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा ताकि दीक्षांत समारोह में आने वाले विद्यार्थी इस यादगार पल को कैमरे में कैद कर सकें।
दीक्षांत समारोह में पंजीकरण हेतु कोनवोकेशन 2025 लिंक पर करें क्लिक
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थी जिन्होंने सत्र 2023-24 में अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है वे दीक्षांत समारोह में पंजीकरण करने के लिए कुवि की वेबसाईट यू डॉट केयूकेडाटएसीडाटइन पर जाकर कोनवोकेशन 2025 लिंक पर क्लिक कर अपना आनलाईन पंजीकरण करवा सकते हैं।
34वें दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड
18 फरवरी को होने वाले 34वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों के लिए सफेद कुर्ता/कमीज, सफेद ट्राउजर, सफेद धोती/पायजामा, सिख होने पर सफेद पगड़ी का ड्रैस कोड जारी किया गया है। वहीं छात्राएं क्रीम साड़ी या सफेद रंग की ड्रैस पहनेंगी। सभी पंजीकृत छात्र-छात्राओं को स्टॉल संबंधित विभाग या संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को उनके संबंधित विभागों से आईडी कार्ड भी जारी किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel