फूलों की वर्षा से हुआ श्री राम जी की पालकी का स्वागत

(पंजाब)फिरोजपुर 21 फरवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 16 मार्च से 22 मार्च 2025 सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक पुरानी सब्जी मंडी,नजदीक श्री ब्राह्मण सभा मंदिर,अरोड़वंश धर्मशाला रोड,फाजिल्का में सात दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक और संचालक श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या विश्व विख्यात साध्वी सुश्री श्रेया भारती जी संत समाज के साथ कथा का वाचन करेंगी। कथा के उपलक्ष्य में शहर में संध्या फेरियां निकाल कर शहर वासियों को निमंत्रण दिया जा रहा है।पाँचवी संध्या फेरी सायं 4 बजे माता चिंतपूर्णी चंचल देवी मंदिर आदर्श नगर,फाजिल्का से बहुत धूमधाम से निकाली गई। संध्या फेरी का शुभारम्भ प्रभु का पूजन एवं दीप प्रज्वलित माता चंचल देवी शर्मा,एडवोकेट सुरेन्द्र सचदेवा और साध्वी अमरा भारती जी ने किया।इस अवसर पर मन्दिर के सेवादार राजू मोंगा,नरेश सचदेवा,माधव ग्रोवर,निशांत सेठी, वंश कटारिया,सुभाष बब्बर आदि भी उपस्थित रहे। संध्या फेरी में सभी भक्तों ने पूरी श्रद्धा से प्रभु का गुणगान किया। श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी धीरानंद जी ने सर्वप्रथम माता शबरी जयंती की सभी भगतों को बधाई दी।स्वामी जी ने कहा कि प्रभु राम की कृपा को पाने के लिए हमें भी मां शबरी की तरह अपने जीवन में वैराग्य,समर्पण और त्याग की भावना को पैदा करना होगा।मोहल्ला वासियों ने सन्त समाज और पालकी का स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया।
स्वामी धीरानंद जी अपने विचारों में कहा कि प्रभु श्री राम की कथा इन्सान को जीना सिखाती है अगर हम आदर्श समाज की स्थापना करना चाहते हैं तो प्रभु राम की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करें। श्री राम के चरित्र को मानस यानी मनुष्य अपने अंदर प्रकट करे तभी उसके जीवन की दिशा ओर दशा को परिवर्तित किया जा सकता है।
सभी प्रभु भगतों ने नाच गाकर प्रभु का संकीर्तन किया। संध्या फेरी को आरती के बाद विश्राम दिया गया। मन्दिर कमेटी की ओर से भी सभी भगतों के लिए प्रसाद और जलपान की उचित व्यवस्था की गई।