श्री रस्तोगी सभा बरेली ने की लोकतंत्र रक्षक सेनानी के नाम पर मार्ग नामकरण की मांगमहापौर को दिया ज्ञापन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : रस्तोगी सभा प्रबंध समिति बरेली का एक प्रतिनिधिमंडल ने बरेली के माननीय महापौर डॉ.उमेश गौतम से मुलाकात की एवं रस्तोगी सभा के अध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल रस्तोगी की अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय पार्षद उपसभापति श्री सर्वेश रस्तोगी की उपस्थिति में एक ज्ञापन सौंपा गया।
दिए गए ज्ञापन मांग पत्र में सभा के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रस्तोगी द्वारा यह मांग की गई है कि रस्तोगी स्वर्णकार समाज के गौरव, रस्तोगी सभा के पूर्व महामंत्री रहे, अयोध्या श्री राम जन्मभूमि आन्दोलन सन् 1992 के कारसेवक महानायक, आपातकाल के लोकतंत्र रक्षक सेनानी स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश आर्य जी की स्मृति में उनके निवास बड़ी बमनपुरी (वार्ड 68) पटा कुआं शिवालय वाली गली का नामकरण लोकतंत्र रक्षक सेनानी स्व.श्री ओमप्रकाश आर्य स्मृति मार्ग किया जाएं एवं नगरनिगम प्रशासन द्वारा वहां मार्ग नामकरण का पत्थर लगवाकर बलिदानी कारसेवक लोकतंत्र रक्षक सेनानी स्व श्री ओमप्रकाश आर्य जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय भाजपा पार्षद/ उपसभापति श्री सर्वेश रस्तोगी ने कहा कि स्व. श्री ओमप्रकाश आर्य जी छत्रपति शिवाजी पुरस्कार एवं आर्य समाज द्वारा वैदिक आर्य रत्न सम्मान से सम्मानित किए गए।
शिक्षा जगत, सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक पृष्ठभूमि में सदैव अग्रणी व सक्रिय भूमिका में रहे और इंदिरा गांधी सरकार के आपातकाल 26 जून सन् 1975 में और 06 दिसम्बर सन् 1992 को अयोध्या जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन बाबरी विध्वंस में रासुका बंदी भी रहे ऐसा व्यक्तित्व हमारे रस्तोगी समाज का गौरवपूर्ण बात है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य एवं पूर्व पार्षद डॉ सुरेश चन्द्र रस्तोगी ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पिछले वर्ष ही मोदी -योगी सरकार द्वारा अयोध्या में भव्य श्री राम लला का मन्दिर बनकर तैयार हुआ है, ऐसे में इस मन्दिर को बनाने में श्री आर्य जैसे असंख्य रामभक्तों ने अपनी कुर्बानी दी उनके बलिदान को श्रद्धा सुमन देते हुए उनके आवास वाली गली का नामकरण उनके नाम पर होना ही चाहिए। डॉ. उमेश गौतम लोकतंत्र रक्षक सेनानी मार्ग नामकरण के लिए यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। महापौर को ज्ञापन देने वालों में क्षेत्रीय पार्षद उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, भाजपा पार्षद राजीव रस्तोगी (मुक्की), रस्तोगी सभा प्रबंध समिति के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रस्तोगी, महामंत्री नितेश रस्तोगी, पूर्व भाजपा पार्षद डॉ सुरेश चन्द्र रस्तोगी, स्व.श्री ओमप्रकाश आर्य के दोनों सुपुत्र दिवाकर आर्य, प्रभाकर आर्य, पौत्र सूर्यांश आर्य भी मौजूद रहे।