भाजपा सिर्फ छूठ परोसने का करती है काम – श्याम सुंदर भारती

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
भाजपा सिर्फ छूठ परोसने का करती है काम – श्याम सुंदर भारती
सरकार सिर्फ धार्मिक प्रायोजनों में भटका कर युवाओं को कर रही गुमराह
रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश पर सदर विधान सभा के अमावां ब्लाक के तुराब नगर कोड़रा में पीडीए पंचायत संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती रहे। वही बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान बाबूलाल पासी रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश मौर्य द्वारा किया गया। बैठक में विधायक श्याम सुंदर भारती ने पीडीए के लोगो को सचेत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आपके अधिकारों को देने वाली नहीं है आपके मान सम्मान को वर्तमान सरकार खत्म कर देगी। भाजपा सरकार लोगों को झूठ परोसने में माहिर है इस लिए आप सभी इनके बहकावे में न आए। वही वरिष्ठ सपा नेता शशिकांत शर्मा ने कहा कि यह सरकार सिर्फ धार्मिक प्रायोजनों का प्रचार प्रसार कर मूलभूत समस्याओं पर परदा डालती है, वही सरकारी विद्यालयों को बंद करने की साजिश रच रही है। बीजेपी सरकार ने प्रदेश के विकास को अवरुद्ध कर किसानों,मज़दूरों,छात्रों एवं बेरोज़गार युवाओं को बेसहारा एवं असहाय बना दिया।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष योगेश्वर पटेल, पूर्व शासकीय अधिवक्ता ओपी यादव, ब्लाक अध्यक्ष आशुतोष यादव, पूर्व सभासद लालमणि चौधरी। रोहित चौधरी, परमेश्वर चौधरी, बलराज राना, जसवंत चौधरी, छोटे लाल यादव, रमेश विश्वकर्मा, अवधेश यादव, राम प्रसाद विश्वकर्मा, तौफीक, मंजू कोरी, प्यारा पासी, संगीता चमार, कंचन यादव, ऊषा यादव आदि पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।