Uncategorized

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा, एवं प्रेम प्रकट करते हुए राजनीति और समाजिक उपलब्धियों व कठिनाईयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में मनाया उत्सव के तौर पर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष, 08 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदया द्वारा थाना आँवला क्षेत्र में पुलिस मध्यस्थता परामर्श केन्द्र के पदाधिकारियों के साथ केन्द्र का नवीनीकरण कर शुभारम्भ किया गया। तथा महिलाओं की समाज के आर्थिक एवं राजनीतिक उत्थान में भागीदारी व उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पुलिस परामर्श केन्द्र के सिविल जज श्री आकाश गुप्ता , सिविल जज कुमारी विदिशा भूषण, उपजिलाधिकारी आँवला ऐनराम, क्षेत्राधिकारी आंवला श्री नितिन कुमार एवं 1. जयगोविन्द सिंह-अध्यक्ष 2.श्रीमती सोखी अग्रवाल-सदस्य 3. योगेश माहेश्वरी-सदस्य 4. श्रीमती रजिया सुल्तान-सदस्य 5.रमाकान्त तिवारी-सदस्य 6. रामदीन सागर- सदस्य 7.उ0नि0 पूजा गोस्वामी 8.म0हे0का0 रश्मि शर्मा आदि तथा सरस्वती विद्या मन्दिर की छात्राएं,थाना क्षेत्र की सभी महिला ग्राम प्रधान,तहसील आँवला की सभी महिला लेखपाल व थाना आंवला की समस्त महिला कर्म0गण भी मौजूद रहीं ।
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदया द्वारा थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण को स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं महिला आरक्षी श्यामवती व महिला आरक्षी नीलम के मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नत होने पर तीन फीती लगाकर सम्मानित किया गया ।
इसके अतिरिक्त श्री जयगोविन्द , अध्यक्ष पुलिस मध्यस्थता परामर्श केन्द्र कोतवाली आंवला समिति द्वारा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुश्री अंशिका वर्मा को ब्रिक्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के तत्वाधान में माननीय मुख्यमंत्री-दिल्ली श्रीमती रेखा गुप्ता द्वारा वूमेन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किये जाने के उपरान्त नागरिक अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button