थाना बारादरी पुलिस द्वारा संगठित तौर पर सट्टा लगाकर बन्द घर में जुआ खेलने वाले गैंग का भण्डाफोड़, सरगना सहित कुल 22 सट्टेबाज गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा सट्टेबाजो के खिलाफ चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में थाना बारादरी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर एव अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय महोदय के निर्देशन में अभियान चलाकर गोपनीय एव सटीक सूचना के आधार पर रात्रि में कालीबाडी क्षेत्र के सकरी गली में स्थित मकान में संगठित तौर पर सट्टा खेलने वाले गैंग को पकडा गया है। गैंग में शामिल कुल 22 अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार कर कब्जे से 1,01180(एक लाख एक हजार एक सौ अस्सी) रुपये नकद, 04 लकडी के काउण्टर, 48 नोट पेड, 08 वॉल पैन, 97 सट्टा पर्ची, 04 पैमाना, 04 केलकुलेटर, 13 मोबाईल फोन एवं 05 मो0सा0 बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 212/2025 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । तथा अभियुक्तों से पूछताछ में यह जानकारी हुई है कि जिस मकान में सट्टा खेला जा रहा था वह मन्जू पुत्री लक्ष्मण प्रसाद का है जिसे लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना एवं विजय उर्फ कुप्पी द्वारा संयुक्त रूप से किराये पर रहने के लिए लिया गया था एवं उक्त मकान में डेस्क लगाकर सट्टा पर्ची आनलाइन होकर लिखा जा रहा था। सट्टा पर्ची लिखने का कार्य लक्ष्मीनारायण पुत्र भगवत शरण, अकिंत शर्मा पुत्र ओम , संतोषपाल पुत्र पुत्तु पाल एव सुरेन्द्र पुत्र धर्मेन्द्र द्वारा किया जा रहा था तथा फड़ पर लगे चारो काउण्टर से पैसा इकठ्ठा करने का कार्य नन्हे पुत्र रामचन्द्र व लक्ष्मीनारायण पुत्र रामकुमार द्वारा किया जा रहा था तथा इकठ्ठे पैसा को विजय उर्फ कुप्पी तथा लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना को दिया जा रहा था। मौके से विजय उर्फ कुप्पी तो पकड़ा गया तथा लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना फरार हो गया है जिसको पकडने के लिए टीम का गठन किया गया है ।