लालकुआँ सहित प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काग्रेंस नेता इन्द्रपाल आर्य ने सरकार पर उठाए सवाल “दी आन्दोलन की चेतावनी

रिपोर्टर, ज़फर अंसारी
स्थान, लालकुआँ
एंकर,लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को काग्रेंस के वरिष्ठ नेता एंव काग्रेंस एसीसी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि लालकुआँ,रामनगर, हल्द्वानी,नैनीताल सहित प्रदेश के अधिकतर सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन तक नहीं है और ना ही डाक्टर है। जिसका फायदा स्थानीय निजी अस्पताल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले लोगों से मोटी रकम वसूली जा रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में होने वाली निशुल्क सरकारी जांचों को भी बाहरी लेबो से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लालकुआँ स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतर चुकी है। विधानसभा क्षेत्र में चार चार अस्पताल होने के वावजूद यहाँ के लोगों को हल्द्वानी, बरेली, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ईलाज के लिए चक्कर काटने पर पड़ रहें। तथा प्रदेश की धामी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने में बिल्कुल गम्भीर नहीं है।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई हैं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज हो या प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज सभी का बुरा हाल बेहाल है पूरे प्रदेश में डॉक्टरों सहित रेडियोलॉजिस्ट की भारी कमी है पूरे प्रदेश में स्वास्थ सवाओं का बुरा हाल हो चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बदहाल व्यवस्था को पटरी मैं नही लाया गया तो समस्त काग्रेंस एसीसी विभाग के कार्यकर्ता उग्र आन्दोलन को बध्य होगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
बाईट, इन्द्रपाल आर्य प्रदेश उपाध्यक्ष काग्रेंस एसीसी विभाग।