Uncategorized

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में जिला पुलिस फिरोजपुर द्वारा ‘सम्पर्क कार्यक्रम’ के तहत चलाया गया नशों के विरुद्ध जन-जागरण अभियान

(पंजाब)फिरोजपुर 15 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

उपरोक्त सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा ने बताया कि विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में जिला पुलिस फिरोजपुर द्वारा ‘सम्पर्क कार्यक्रम’ के तहत ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान का आयोजन किया गया, जिसका प्रतिनिधित्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बी. चंद्रशेखर, आईपीएस, माननीय एडीजीपी (आधुनिकीकरण), पंजाब ने किया, इनका साथ श्री भूपिंदर सिंह सिद्धू, पीपीएस, माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, फिरोजपुर ने दिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास को बढ़ावा देना था।

इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ आये हुए माननीय अतिथियों के द्वारा ज्योति प्रज्वलन के साथ किया गया। स्कूल चेयरमैन डॉ. गौरव सागर भास्कर ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन देकर ही समाज को नशे के अभिशाप से मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने जिला पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मजबूत समाज के लिए हमे सर्वप्रथम मजबूत परिवार की सरचना में प्राथमिकता देनी चाहिए क्योकि व्यक्ति नशे में लिप्त होने से पहले परिवार व् उसके पश्चात समाज से विमुख होकर ही नशे की ओर अग्रसर होता है।

विशिष्ट अतिथि श्री भूपिंदर सिंह सिद्धू ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी और इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर श्री अमरजीत सिंह भोगल ने कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए युवाओं को नशे के खिलाफ संघर्ष में सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि नशे के दुष्प्रभावों को समझना और समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाना अत्यंत जरूरी है। उनके अनुसार, एक स्वस्थ और नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।

श्री संतोख सिंह संधू ने भी इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। उन्होंने नशे से होने वाले दीर्घकालिक नुकसान पर जोर दिया और बताया कि यह केवल व्यक्तिगत स्तर पर ही नहीं, बल्कि पूरे समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। उनका मानना था कि युवाओं को नशे के भंवर में फंसने से बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होना पड़ेगा।

इस जागरूकता कार्यक्रम में कुलदीप सिंह भुल्लर, गुरचरण भुल्लर, सतिंदरजीत सिंह, बलविंदर पाल शर्मा, डॉ. अमरिंदर सिंह फरमा, शालिंदर, रमणजीत सिंह जोस्सन, हर्ष अरोड़ा, डॉ. अमित शर्मा, राणा हरपिंदर पाल, अरुण छारिया, बुट्टा सिंह, रजनी शर्मा, हरजिंदर सिंह, प्रो गुरतेज कोहारवाला, हरमीत विद्यार्थी, हर्ष अरोड़ा, मेहर सिंह मल, परमवीर शर्मा, विपन कुमार शर्मा, बलविंदर सिंह, जसविंदर सिंह संधू , विकास पासी, रणधीर जोशी, हरीश शर्मा, डा अमित शर्मा, डा के सी अरोड़ा, कपिल जैन एवं कई समाज सेवी संस्थाओ के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया और पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button