सीबीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदपुर काजियान से डीएसओ की टीम ने अवैध घरेलू 44 सिलेंडर पकड़े

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : शहर के आसपास के इलाकों में गैस गोदामों की स्थिति टेकिंग टाइम बम जैसी बन चुकी है। इसको लेकर जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह की टीम ने सीबीगंज क्षेत्र के चंदपुर काजियान में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों के भंडारण को लेकर छापेमारी की। लगभग 2 घंटे तक चली इस छापेमारी में जिला पूर्ति अधिकारी के टीम के सदस्यों ने बारीकी से एक-एक चीज की परख की, दुकानदार मोहम्मद तकी के बयान दर्ज किए, वहीं आसपास के लोगों से भी यह कारोबार कितने दिन से चल रहा है इसकी जानकारी ली। जिला पूर्ति अधिकारी की टीम के सदस्यों द्वारा वाहन मंगवा कर जप्त किए हुए 44 गैस सिलेंडरों को बरेली गैस एजेंसी के सुपुर्द किया गया। आपको बता दे की हाल ही में थाना बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर में सिलेंडरो से भरे एक ट्रक में अचानक लगी आग और धमाकों ने पूरे इलाके को दहला दिया था। गनीमत तो यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी। इस हादसे के बाद जिला प्रशासन द्वारा शहर के अंदर उन जगहों को चिन्हित किया जा रहा है जहां पर अवैध रूप से गैस सिलेंडरों का भंडारण होता है। शहर में कई ऐसे इलाके हैं जहां पर सिलेंडरों का जखीरा बस्तियों के बीच रखा हुआ है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिला पूर्ति अधिकारी की टीम के द्वारा की गई इस कार्यवाही के बाद अब अवैध रूप से गैस सिलेंडर रखने वालों में दहशत का माहौल है सीबीगंज के कई ऐसे स्थान है जहां पर अभी भी अवैध रूप से गैस सिलेंडरों का भंडारण होता है जैसे ही जिला पूर्ति अधिकारी की टीम द्वारा छापेमारी चंदपुर काजियान में की गई वैसे ही सूचना पाकर लोगों ने अपने यहां से सिलेंडरों को इधर-उधर करना शुरू कर दिया। वहीं जानकारी करने पर जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया की 44 सिलेंडर सीबीगंज क्षेत्र में पकड़े गए। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कराने की कार्रवाई की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।