एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा फिरोजपुर से देवभूमि हरिद्वार,ऋषिकेश धाम के दर्शन हेतु बस यात्रा की गई रवाना

एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा फिरोजपुर से देवभूमि हरिद्वार,ऋषिकेश धाम के दर्शन हेतु बस यात्रा की गई रवाना
तीन दिवसीय यात्रा में हरिद्वार ऋषिकेश के गंगाघाटों पर गंगा स्नान ,पूजा अर्चना,यज्ञ किए जाएंगे
(पंजाब) फिरोजपुर 20 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी फिरोजपुर की ओर से एक बार फिर देव भूमि ऋषिकेश-हरिद्वार मां गंगा जी धाम व अन्य धार्मिक रमणीक स्थलों के दर्शनों हेतु बस यात्रा कांशी नगरी,फिरोजपुर शहर से रवाना हुईं संचालक सरबजीत शर्मा सनी ने बताया कि इस बस यात्रा की रवानगी की रस्म (सरबजीत ट्रांसपोर्ट) के मलिक सरदार सरबजीत सिंह एवं संदीप मोगा द्वारा निभाई गई
उनके द्वारा यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए मंगल कामनाएं एवं शुभकामनाएं दी गई एक प्रयास टीम के सदस्यों द्वारा उनको भेंट स्वरूप चुनरी एवं सम्मान चिन्ह देकर आशीर्वाद दिया गया
भोलेबाबा और गंगा मईया के दर्शन उपरांत ये बस यात्रा हरिद्वार से वापिस फिरोजपुर 21 अप्रैल को पहुंचेगी जिसमे खाने पीने भोजन आने जाने ठहरने की व्यवस्था रहेगी इस मौके पर विशेष रूप से स्वामी विद्यानंद जी महाराज, सुखदेव टोनी राजेंद्र मोंगा सतीश शर्मा रवि भारद्वाज दानिश नारंग विक्की हांडा भूपेंद्र सिंह जिमी मोंटी शर्मा अर्जुन वधावन आदि उपस्थित रहे।




