अपर जिलाधिकारी नगर ने नागरिक सुरक्षा कोर के वरिष्ठ वार्डनों के साथ की बैठक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अपर जिलाधिकारी नगर महोदय की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा के वार्डन सेवा के पदाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कल से शुरू हो रहे ताजूशरिया उर्स एवं नीट की परीक्षा को लेकर नगर में शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुचारु करने के उद्देश्य से वार्डन को महोदय द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा सिविल डिफेंस का नेटवर्क जितना बड़ा है उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है उन्होंने वार्डनों को सुरक्षा की बारीकियां बताते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा।
बैठक में उप नियंत्रक राकेश मिश्रा डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ सहायक उप नियंत्रक प्रमोद डगर व पंकज कुदेशिया के साथ-साथ प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव अन्जय कुमार अग्रवाल डिवीजनल वार्डन आरक्षित शिवलेश पांडे प्रभारी प्रभागीय वार्डन कलीम हैदर सैफी स्टाफ आफिसर संजय पाठक गीता शर्मा आलोक शंखधार हरीश भल्ला विभिन्न आईसीओ व पोस्ट वार्डन उपस्थित रहे।