आतंकवाद को मुँहतोड जवाब देने पर दरगाह पर बाँटी मिठाइयां

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मस्जिद नोमहला स्थित दरगाह नासिर मियाँ रहमतुल्लाह अलेह बाद नमाज़े असर दरगाह के सज्जादानशीन ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी की सरपरस्ती में प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर ख्वाजा सलमान अहमद नासरी ने कहा कि भारतीय सेना पर फ़र्क है,हज़रत शाने अली कमाल मियाँ साबरी नासरी ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब देने के लिये भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत कर दहशतगर्दी को मुँहतोड़ जवाब दिया है, इसी खुशी में दरगाह नासिर मियाँ पर मिठाइयां बांटीं गई,भारत और भारतीय सेना की सलामती कामयाबी के लिए दुआ की गई,साथ आतंकवाद के खात्मे की भी दुआ की गई।समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने कर्नल सोफिया कुरैशी,विंग कमांडर व्योमिका सिंह की हिम्मत और हौसले को सलाम हैं।सूफी वसीम मियाँ ने देश की जीत पर खुशी जताई और मिठाई बांटी।शाहिद रज़ा नूरी ने कहा कि दहशतगर्दी फैलाने वालों का अंजाम यही होना चाहिये, पाकिस्तान को सबक सिखाना ज़रूरी था,हिंदुस्तान पे जो भी बुरी नजर डालेगा उसको मिट्टी में मिलाया जाएगा।
अहमद उल्लाह वारसी,शाहिद कुरैशी साबरी, दिलशाद कल्लन साबरी, हसनैन, रिज़वान, अनीस साबरी, सूफी जी,चाँद बाबू, शमशाद,सलीम साबरी, नईम साबरी,अकील पहलवान,इमरान अली ख़ान, जावेद ,शाहिद रज़ा नूरी आदि सहित दरगाह पर आएं अकीदतमंद शामिल रहे।