दिल्ली हरिद्वार हाईवे: मंगलौर के पास फॉरलेन को किया वन वे, वाहनों को किया गया डायवर्ट

दिल्ली हरिद्वार हाईवे: मंगलौर के पास फॉरलेन को किया वन वे, वाहनों को किया गया डायवर्ट,
सागर मलिक
नगला इमरती में हाईवे पर बैरिकेड लगाकर वाहनों को रोका गया है। वहीं, वाहनों को लक्सर की ओर डयवर्ट किया गया है। डाइवर्जन करने से टी प्वाइंट के चलते कई लेन बनाकर बनाकर खड़े हैं जिससे जाम की समस्या हो रही है।
मंगलौर के पास हरिद्वार जाने के लिए फोरलेन को पुलिस प्रशासन ने रविवार को वन वे कर दिय है। इस वजह से वाहनों को हरिद्वार जाने के लिए तीस किलोमीटर घुमाकर भेजा जा रहा है। ऐसे में रोडवेज चालको ने डाइवर्जन से जाने के लिए इंकार कर दिया है। जिसके चलते यहां अफरा तफरी का महौल बना हुआ है। कुछ ड्राइवरों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। वहीं, वन वे होने से यहां करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम भी लगा है। जिससे यात्रियों को भी परेशान हो रही है।
जानकारी के अनुसार, नगला इमरती में हाईवे पर बैरिकेड लगाकर वाहनों को रोका गया है। वहीं, वाहनों को लक्सर की ओर डयवर्ट किया गया है। डाइवर्जन करने से टी प्वाइंट के चलते कई लेन बनाकर बनाकर खड़े हैं जिससे जाम की समस्या हो रही है।