समर कैंप में मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

समर कैंप में मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सर्वप्रथम समर कैंप में उपस्थित छात्राओं को व्यायाम तथा योग अभ्यास कराया गया । तत्पश्चात एंटी रोमियो सकोर्ट की इंस्पेक्टर सीमा सिंह के द्वारा अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर छात्रों को संबंधित कार्यालय में होने वाले कार्यों, महिलाओं से संबंधित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर तथा साइबर सुरक्षा की जानकारी प्रदान की गई lइसके पश्चात का चार्टर्ड अकाउंटेंट ऋतिक अग्रवाल के द्वारा बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि में संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे के बारे में जानकारी देते हुए मजबूत बैंकिंग प्रणाली, मुद्रा योजना ,स्टार्टअप इंडिया ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य आदि के लिए छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई शिविर में उपस्थित धर्मवीर सक्सेना द्वारा छात्राओं को साइबर क्राइम की जानकारी प्रदान की गई तथा छात्राओं को ऑनलाइन कार्य करते समय किन बातों से सावधान रहना चाहिए इन बातों पर प्रकाश डाला गया ,छात्राओं को प्रार्थना पत्र की ड्राफ्टिंग समझाइ गई तत्पश्चात सभी छात्राओं को समर कैंप प्रभारी अर्चना राजपूत के द्वारा ice ब्रेकिंग खेल ,में कौन हूं, दो सच एक झूठ ,अपने साथी को जानो आदि खेल कराए गए तथा खेलों के माध्यम से शिक्षाप्रद जानकारी दी गई l lशिविर में उपस्थित व्यायाम शिक्षिका मधु मौर्य द्वारा खो खो की छात्राओं को अभ्यास कराया गया तथा शिविर में पूर्ण सहयोग दिया गया lकार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य अनु पाराशरी के संरक्षण में समर कैंप प्रभारी अर्चना राजपूत के द्वारा संचालित किया जा रहा है समर कैंप के पश्चात सभी छात्राओं को जलपान कराया गया l