राजकीय महिला पाॅलिटेक्निक में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत छात्राओं को बांटे टैबलेट

राजकीय महिला पाॅलिटेक्निक में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत छात्राओं को बांटे टैबलेट
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सीबीगंज में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत मंगलवार को छात्राओं के लिए टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल पात्र 79 छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। यह टेबलेट वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, विशिष्ट अतिथि रमेश सागर उप प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय जोगीठेर के साथ संस्था की प्रधानाचार्य इंजीनियर नमिता वर्मा की गरिमामय उपस्थित में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र के साथ स्वास्थ्य एवं रोजगार के लिए समाज के प्रत्येक तबके को साथ लेकर चलने का काम कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है, वही 100% गरीब लोगों को पक्के घर का सपना भी पूरा करने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जब भी मुझे मौका मिलता है मैं शैक्षणिक संस्थानों में जाकर बच्चों के साथ संवाद स्थापित करता हूं और उनकी समस्याओं को समझ कर उनके निराकरण करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। यदि आपको भी किसी प्रकार की कोई समस्या हो, तो आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और देश द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विधायक मीरगंज डॉक्टर डीसी वर्मा ने छात्राओं के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की। इस अवसर पर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्य नमिता वर्मा ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो टैबलेट आपको दिए गए हैं उनकी असली कीमत तभी वसूल की जा सकती है जब आप इसका प्रयोग अपने शैक्षणिक अधिगम को बढ़ाने में करें, न कि सोशल मीडिया चलाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाए। सरकार द्वारा दी गई टैबलेट आपको तकनीकी रूप से मजबूत करने की मंशा के अनुरूप दिए गए हैं इसलिए आपको तकनीकी रूप से इसका प्रयोग अपने शिक्षा और विषय वस्तु के लिए करना चाहिए। इस कार्यक्रम में कुल 79 छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर शर्मिला व्याख्याता द्वारा किया गया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के सभी प्रवक्तागण उपस्थित रहे।