Uncategorized

ब्रज प्रेस क्लब एवं एनयूजेआई का पत्रकारिता दिवस समारोह 30 मई को

ब्रज प्रेस क्लब एवं एनयूजेआई का पत्रकारिता दिवस समारोह 30 मई को

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 9416191877

होटल ब्रजवासी रॉयल के सभागार में भव्य होगा पत्रकारिता दिवस समारोह।
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वरानंद महाराज, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद अरुण सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष और लोक सभा सांसद राज कुमार चाहर, दिनेश प्रताप सिंह (मंत्री स्वतंत्र प्रभार
उत्तर प्रदेश सरकार) होंगे शामिल।

मथुरा : स्टेट बैंक चौराहा स्थित ब्रजवासी रॉयल होटल के सभागार में ब्रज प्रेस क्लब एवं नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (एनयूजेआई), एनयूजे, उत्तर प्रदेश द्वारा
30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक विशाल संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।जिसमें जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वरानंद महाराज, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद अरुण सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोक सभा सांसद राजकुमार चाहर, उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह एवं अन्य सांसद, विधायक, महापौर, चेयरमैन एवं देश के प्रमुख धर्माचार्य, मनीषी, वरिष्ठ पत्रकार, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आदि भाग लेंगे।
एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवं महामंत्री पवन नवरत्न ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि एनयूजेआई एवं ब्रज प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस भव्य समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। साथ ही ब्रज क्षेत्र के सभी इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया, यूट्यूब से जुड़े सभी समाज चिंतकों, पत्रकारों से समय से कार्यक्रम में भाग लेकर अपना स्थान सुरक्षित करने का आह्वाहन किया है।
उन्होंने बताया कि समारोह के अंतर्गत समाज हित में अच्छा कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी एवं पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel