विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आदेश में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आदेश में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
युवाओं को तंबाकू-मुक्त जीवन के लिए किया प्रेरित।
कुरुक्षेत्र : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आदेश मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू एवं निकोटीन उत्पादों के दुष्प्रभावों के बारे में आमजन, विशेषकर युवाओं को जागरूक करना और उन्हें तंबाकू-मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम की थीम चमकदार उत्पाद, काली मंशा आकर्षण के पीछे की सच्चाई को ध्यान में रखते हुए यह संदेश दिया गया कि तंबाकू और निकोटीन उत्पादों का आकर्षक प्रचार युवाओं को भ्रमित करता है, जबकि इनका वास्तविक प्रभाव स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक होता है। कार्यक्रम का सफल संचालन सामुदायिक चिकित्सा विभाग एवं मनोरोग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित प्रिंसिपल डा. एन.एस. लांबा ने तंबाकू से संबंधित बीमारियों, विशेषकर कैंसर के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, तंबाकू एक धीमा जहर है, जिसे जड़ से खत्म करने के लिए समाज को मिशन मोड में काम करना होगा। इस अवसर पर डा. नेहा गौर, डा. रमन नरवाल, डा. विक्रांत प्रभाकर, डा. तनु कुंडल एवं डा. सुशील दलाल ने अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी निभाई और प्रतिभागियों को तंबाकू से होने वाले मानसिक एवं शारीरिक नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा. गुरसतिन्द्र सिंह, उप-चिकित्सा अधीक्षक डा. नरेश ज्योति, संस्थान के स्नातकोत्तर एवं स्नातक छात्र, फैकल्टी सदस्य तथा अन्य स्टाफ ने बढ़-चढक़र भाग लिया। सभी ने एक सुर में तंबाकू के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
तंबाकू के खिलाफ जन-जागरूकता का संकल्प लेते चिकित्सक व मैडिकल छात्र।