पुलिस मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार, एक के लगी गोली, सिपाही भी हुआ घायल

पुलिस मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार, एक के लगी गोली, सिपाही भी हुआ घायल
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : किला क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ लिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि एक सिपाही भी फायरिंग में घायल हो गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के 50 हजार रुपये, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, तमंचे और घटना में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद हुई हैं।
इज्जतनगर के मुशीनगर विहार की रहने वाली शालू वर्मा ने 30 मई को पुलिस को बताया था कि वह किशन कुमार ज्वैलर्स की दुकान से लौट रही थीं। जैसे ही वह अपनी कार में बैठने लगीं, पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके कंधे से बैग झपटकर फरार हो गए। बैग में करीब एक लाख रुपये नकद, एक ओप्पो मोबाइल, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान रहीमुद्दीन, सोहिल, बिलाल और आसिफ नाम के चार युवकों के नाम सामने आए। रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि चारों आरोपी बाकरगंज से दौली रघुवर दयाल रोड पर किसी और वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
सूचना मिलते ही किला थाना प्रभारी राजेश कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आसिफ नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। वहीं पुलिस सिपाही अनूप सिंह के हाथ में गोली लगी। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
बदमाशों के पास से दो देसी तमंचे, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, एक ओप्पो मोबाइल, पीएनबी का चेक, एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए। साथ ही घटना में इस्तेमाल हुई प्लेटिना और स्प्लेंडर बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ली है। चारों बदमाशों पर केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अब उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
पकड़े गए बदमाशों में रहीमुद्दीन (25), निवासी परसाखेड़ा, सोहिल (19), निवासी तिलियापुर, मोहम्मद बिलाल (27), निवासी तिलियापुर, आसिफ (22), निवासी परसाखेड़ा थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना किला प्रभारी राजेश कुमार, दरोगा जुगमेन्द्र बालियान, वकार अहमद, लाखन सिंह, सिपाही अनूप सिंह, सरताज अली, दीपपाल सिंह, विनय, मुकेश कुमार, आरिफ अली और चालक आबिद हुसैन शामिल रहे।