सरपंच पर कार्रवाई के लिए आयुक्त से मिलेंगे बनभौरी के ग्रामीण

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
संवाददाता हिसार – गांधी।
हिसार, 10 जुलाई : गांव बनभौरी में लोगों की आस्था से जुड़ा हरा पेड़ कटवाए जाने के विरोध में तथा पंचायती जमीन पर कब्जा व अन्य विरोधी गतिविधियों को लेकर ग्रामीण सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि पर कार्रवाई की मांग के लिए सोमवार को आयुक्त से मिलेंगे। इस मामले में सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि जोरा सिंह पर ग्रामीणों ने तथ्य सहित कई आरोप लगाए हैं जिसको लेकर , ग्रामीण सोहन रामकुमार, रामनिवास रणबीर राममेहर आदि ने बताया कि गांव में हरा पेड़ लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है जिसे सरपंच द्वारा कटवाया गया था। जिसकी जांच एसडीएम द्वारा की गई है। आरोप सिद्ध होने के बाद भी सरपंच मीनाक्षी देवी व सरपंच प्रतिनिधि जोरा सिंह पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सरपंच द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। यह मामला किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है बल्कि पर्यावरण व प्राचीन धरोहर व ग्रामीणों की आस्था से जुड़ा हुआ मामला है। इसके अलावा बाबा विचार पुरी के पास धार्मिक कार्यों के लिए बनी एक धर्मशाला के मुख्य द्वार को पत्थरों से बंद करके सरपंच प्रतिनिधि द्वारा अपने नजदीकी सदस्यों का अवैध कब्जा करवाकर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही है। धार्मिक उद्देश्य के लिए बनाई गई धर्मशाला का प्रयोग धार्मिक कार्यों के लिए किया जाना चाहिए। इस बात को लेकर धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंची है सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि द्वारा गांव की पौराणिक धरोहर को मिटाने का काम किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों व आस्था से जुड़े लोगों में गहरा रोष है। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आयुक्त से मिलेंगे। सरपंच के निलंबन की करेंगे मांग और सरपंच प्रतिनिधि जोरा सिंह पर ठोस कानूनी कार्रवाई की करेंगे मांग।