Uncategorized

थानेसर शहर के 39 चौकों को महाभारत थीम पर किया जाएगा विकसित : सुभाषा सुधा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

थानेसर शहर में करोड़ों रुपए की लागत से बनेगा भव्य ऑडोटोरियम हॉल
भव्य स्पोर्ट कॉम्पलैक्स के निर्माण के लिए तैयार होगी परियोजना।
शहर में बनेंगे स्मार्ट रोड, स्मार्ट मार्किट, बहुमंजिलीय पार्किंग
दिव्य नगर योजना के तहत बनेंगे तीन भव्य द्वार, ई लाइब्रेरी का होगा निर्माण।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तमाम परियोजनाओं के लिए जारी करेंगे सरकार की तरफ से बजट।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की उपयुक्त जमीन तलाश करने के दिए निर्देश।

कुरुक्षेत्र 10 जुलाई : हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर के सभी 39 प्रमुख चौकों को भव्य और सुंदर बनाने के साथ-साथ महाभारत थीम के आधार पर विकसित किया जाएगा। इन चौको पर महाभारत थीम पर आधारित भव्य स्टैचू या अन्य कलाकृतियां बनाई जाएगी। इसके लिए नगर परिषद की तरफ से वास्तुकार की भी नियुक्ति कर दी गई है। अहम पहलू यह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विशेष प्रयासों से थानेसर शहर को भव्य, सुंदर और महाभारत थीम के आधार पर विकसित करने के लिए करोडों रुपए का विशेष बजट उपलब्ध करवाया जाएगा।
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा वीरवार को देर सायं सर्किट हाउस में थानेसर शहर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विशेष प्रयासों से विभिन्न विकासकारी योजनाओं को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों से विचार विमर्श कर रहे थे। पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर में एक भव्य और आकर्षक ऑडोटोरियम का निर्माण किया जाएगा। यह ऑडोटोरियम पूरी तरह वातानूकलित होगा और लगभग सैंकडों लोगों के बैठने की क्षमता होगी ताकि शहर की कोई भी संस्था इस ऑडोटोरियम हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर सके। यह ऑडोटोरियम हॉल एचएसवीपी की जमीन पर बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ई लाइब्रेरी का भी निर्माण किया जाएगा। इस लाईब्रेरी में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी और यह लाईब्रेरी युवाओं के लिए लाभकारी सिद्घ होगी। इसके साथ ही खेल विभाग को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर एक भव्य स्पोर्ट काम्पलैक्स का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए है। इस स्पोर्ट काम्पलैक्स में खिलाडिय़ों के लिए तमाम सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष पार्क का निर्माण भी किया जाएगा और शहर में स्मार्ट रोड, स्मार्ट मार्किट भी बनाई जाएगी। इस मार्किट के साथ ही मल्टी लेवल पार्किंग भी होगी।
उन्होंने कहा कि इन तमाम प्रोजैक्ट के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी और सम्बन्धित विभाग को जमीन तलाश करने के निर्देश दिए गए है। इन सभी परियोजनाओं की डीपीआर तैयार की जाएगी और सरकार से प्रशासनिक अनुमति मिलते ही प्रोजैक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विशेष प्रयासों से सरकार की तरफ से विशेष बजट उपलब्ध करवाया जाएगा।
दिव्य नगर योजना के तहत होगा 3 भव्य द्वारों का निर्माण।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली गीता द्वार की तर्ज पर उमरी व केडीबी रोड पर 3 भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण किया जाएगा। इन द्वारों का निर्माण करने के लिए नगर परिषद की तरफ से वास्तुकार की नियुक्ति कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel