कबीर पुरस्कार प्राप्त जे.सी . पालीवाल की द्वितीय मनाई गई पुण्यतिथि

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : रंग कर्म को विश्व फलक पर चमकाने वाले भारत सरकार द्वारा कबीर पुरस्कार प्राप्त कबीर पुरस्कार प्राप्त जे.सी. पालीवाल जी की द्वितीय पुण्यतिथि लोक खुशहाली सभागार में मनाई गई।इसमें शहर के संस्कृति प्रेमी,साहित्यकार, चिकित्सक, पत्रकार बंधु, समाजसेवी, राजनेता,उद्योगपति आदि ने सम्मिलित होकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।पालीवाल जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर देश भर के रंग कर्मियों के साथ-साथ विदेश से भी रंग कर्मियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके साथ बिताए गए लम्हों को याद किया। पर्यावरण व वन मंत्री डॉ अरुण कुमार और उपस्थित वक्ताओं ने संस्मरण सुनाए और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर उनके सुपुत्र संजीव पालीवाल,दिनेश पालीवाल, तस्लीम खान, प्रोफेसर अलाउद्दीन, रमेश गौतम,रंजीत पांचाले,अनिल सक्सेना एडवोकेट,पवन सक्सेना,चारु मेहरोत्रा,राजेश अग्रवाल,खुर्शीद अली खान,शिव चरन कश्यप,शमीम खान सुल्तानी,अशोक उप्रेती,कमल सक्सेना,इन्द्र देव त्रिवेदी,राजेश गौड़,डॉ.सैय्यद सिराज अली,गुरदीप सिंह भिंडर,राजीव लोचन,हरजीत कौर,नीलम वर्मा,अजयअरोड़ा,भारतेंदु सिंह, सुनील धवन,अमित कक्कड़,वीरेन्द्र अटल,मुकेश तिवारी,दानिश खान,समी अहमद,राजेन्द्र घिल्डियाल,डॉ. रीता शर्मा,भूपेंद्र वर्मा,रत्ना वर्मा,गोविन्द सैनी,मोहम्मद नबी,महबूब आलम, दिलशाद,ऋषि रंजन सिंह,कुमार संजय,संजीव सक्सेना,रवि सक्सेना,प्रमोद उपाध्याय,विवेक नरायण,रमन जायसवाल,सुबोध शुक्ला,कुमार जितेन्द्र,देवेन्द्र रावत आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन संजय मठ और रोहित राकेश ने किया।आभार ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने व्यक्त किया।