Uncategorized
दर्जनों कुष्ठ पीड़ित सोमवार को रायबरेली जिला अधिकारी कार्यालय में धरने पर

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली से बड़ी खबर
जय दुर्गे कुष्ठ आश्रम के कुष्ठ पीड़ितों की बिजली काटे जाने के विरोध में दर्जनों कुष्ठ पीड़ित सोमवार को रायबरेली जिला अधिकारी कार्यालय में धरने पर बैठ गए। पीड़ितों का कहना है कि पिछले चार दिन से आश्रम की बिजली काट दी गई है, जिससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि बिजली न होने से पीने का पानी, पंखे और जरूरत की अन्य सुविधाएं ठप पड़ गई हैं। कुष्ठ पीड़ितों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द उनकी बिजली बहाल की जाए और उन्हें इस समस्या से निजात मिले। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी




