वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा पुलिस लाइन के कांवड़ सेल में स्थापित सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबंधित को दिए निर्देश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : धार्मिक स्थल/कांवड़ यात्रा मार्गों पर निगरानी हेतु सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षणः श्रावण मास/कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है इस दौरान जनपद के सभी थाना क्षेत्रों के मुख्य धार्मिक स्थल मन्दिर, रूट डायवर्जन प्वाइंट एवं कांवड़ मार्गों पर 24 घंटे रियल-टाइम निगरानी हेतु लगभग 90 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। जिसके लिये कांवड सेल में सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। 24*7 निगरानी हेतु कांवड़ सेल में नियुक्त पुलिसकर्मियों की 08-08 घण्टे ड्यूटी लगायी गयी है जो कैमरो से लगातार निगरानी करते हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा कांवड़ यात्रा मार्गों पर निगरानी के लिए कांवड़ सेल में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, रियल-टाइम निगरानी व्यवस्था, और तकनीकी उपकरणों की कार्यक्षमता का जायजा लिया। उन्होंने कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों पर निरंतर निगरानी बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई करें। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।




