अंसारी मोहल्ले में एक मकान में अज्ञात चोरों ने नकदी, सोने, चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर हुए फरार, पुलिस को दी तहरीर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में रामलीला ग्राउंड, शिवानी मेडिकल स्टोर के पास में दो मंजिला राजू कश्यप पुत्र स्वर्गीय पुरन प्रसाद निवासी मोहल्ला अंसारी फतेहगंज पश्चिमी के घर में अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवरात एवं नगद कैश एवं अन्य समान चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार राजू कश्यप की बहन ज्योति ने बताया कि उनकी ससुराल मीरगंज शुगर मिल के सामने नगरिया कल्याणपुर में है। आज सुबह उन्हें उनके भाई के घर में चोरी होने की सूचना मिली उसके बाद वह अपने पति के साथ फतेहगंज पश्चिमी पहुंची तो घर का ताला और अलमारी और संदूक खुले पड़े थे। और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। और बताया कि उनके भाई राजू कश्यप दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं और उनकी पत्नी मीनाक्षी और उनके दो बच्चे फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला अंसारी में रहते थे। 19 तारीख को मीनाक्षी अपने पति राजू कश्यप से मिलने दिल्ली गई थी इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी और संदूक में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगद कैश एवं अन्य सामान चुरा ले गए। उन्होंने फोन कर पुलिस को चोरी होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने मौका मौका जहां शुरू कर दी।




