चंडीगढ़ में सीईटी की परीक्षा देने वाले जिला के परीक्षार्थियों को 10 जगहों से मिलेगी बस सर्विस : नेहा सिंह

40 हजार परीक्षार्थियों के लिए 29 लोकेशनों पर बनाए गए 41 परीक्षा केंद्र।
परीक्षा केंद्र में सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल फोन ले जाने पर रहेगी पाबंदी।
तीन लेयर की जांच के बाद परीक्षार्थी को मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश, पहले पुलिस जांच फिर फिसकिंग व बायोमेट्रिक होगी।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 23 जुलाई : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ में सीईटी की परीक्षा देने वाले जिला के परीक्षार्थियों को 10 जगहों से बस सर्विस मुहैया करवाई जाएगी और जो परीक्षार्थी कुरुक्षेत्र में पेपर देने के लिए आ रहे हैं, उनकी बसें बस स्टैंड की वर्कशाप में पार्क होंगे। बस स्टैंड से लोकल वाहनों में सेंटर वाइज परीक्षार्थियों को भेजा जाएगा, 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा के चारों पेपरों के लिए करीब 40 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, 29 लोकेशन पर 41 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
उपायुक्त नेहा सिंह बुधवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कपिल अत्रेजा के साथ लघु सचिवालय में सीईटी परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थी। इस बैठक में एसपी नीतीश अग्रवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी को सीधी एसपी व डीसी तक पहुंचाएं। उन्होंने डयूटी मजिस्ट्रेट को ट्रेजरी से पेपर लेकर जाने, जमा करवाने, जैमर, सीसीटीवी की वर्किंग को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि सीईटी परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं समीक्षा कर रहे हैं। इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। जिला में होने वाले सीईटी परीक्षा के लिए कलस्टर बनाकर एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी के आने-जाने, रुकने और अन्य व्यवस्था में कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए कि वो सभी परीक्षा केंद्रों के सुपरिटेंडेंट और परीक्षा करवाने वाले स्टाफ की लिस्ट तैयार करके भेजे।
उपायुक्त नेहा सिंह ने सभी परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल टीम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही एंबुलेंस को अलर्ट मूड पर रखने को कहा गया। इसी तरह उत्तरी हरियाणा विद्युत निगम के अधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्रों पर पावर सप्लाई की उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में परीक्षा के दौरान सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। नियमों के उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सरकार की सुविधा को पात्र तक पहुंचाने में सहयोग करें अधिकारी- कर्मचारी: कपिल अत्रेजा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कपिल अत्रेजा ने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। परीक्षा के दौरान डयूटी देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकार की सुविधाए पात्र तक पहुंचाने में सहयोग करने के लिए तैयार करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में किसी भी व्यक्ति को इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस और मोबाइल फोन लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा डयूटी में नियुक्त कर्मचारियों, सेंटर सुपरिटेंडेंट, चेकिंग टीम को भी अपना मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बाहर रखकर जाना होगा। इसके अलावा परीक्षाओं की सुविधा के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अनाउंसमेंट की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि 30 परीक्षार्थियों पर एक बायोमेट्रिक की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थी को रोल नंबर और आई कार्ड की जांच के बाद फिसकिंग और बायोमेट्रिक के बाद ही प्रवेश दिया जाए। रोल नंबर पर क्यूआर कोड को भी स्कैन करके रोल नंबर के साथ डाटा का मिलान किया जाएगा।
गेट पर पुलिस चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थी को मिलेगी एंट्री : नीतीश अग्रवाल।
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा सेंटर पर पुलिसकर्मी द्वारा परीक्षार्थी की चेकिंग के बाद ही केंद्र में एंट्री दी जाएगी। जिस परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक ना हो उसको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। पुलिसकर्मी किसी भी परीक्षा केंद्र में परीक्षा रूम में प्रवेश नहीं करेंगे। साथ ही सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी केंद्र में वाईफाई भी नहीं चलता हो।
इस मौके पर एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम लाडवा पंकज सेतिया, एसडीएम शाहाबाद डा. चिनार चहल, सीईओ जिला परिषद शंभू राठी, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।