आयुष विवि का अभिनव प्रयास: छात्राओं को सिखाई रोग मुक्त और संतुलित जीवनशैली की कला

सेल्फ हेल्थ केयर स्किल डेवलपमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम का पहला बैच सफलतापूर्वक संपन्न।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 23 जुलाई : श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय द्वारा ‘सेल्फ हेल्थ केयर स्किल डेवलपमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम’ के तहत राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल (कुरुक्षेत्र) की छात्राओं को पहली बार 45 दिनों तक स्वास्थ्य के व्यावहारिक पहलुओं की गहराई से जानकारी दी गई। इस अभिनव इंटर्नशिप कार्यक्रम का पहला बैच बुधवार को प्रशिक्षण पूर्ण कर चुका है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने प्रशिक्षित छात्राओं से संवाद किया और उनके अनुभवों व फीडबैक को जाना। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मात्र एक इंटर्नशिप नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने की कला सिखाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। हमारा उद्देश्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर, रोग मुक्त और संतुलित जीवन शैली का प्रतीक बनाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि युवा पीढ़ी स्वयं स्वास्थ्य के प्रति सजग हो जाए तो वह समाज को भी सही दिशा में प्रेरित कर सकती है।
छात्राओं ने इंटर्नशिप को जीवन बदलने वाला अनुभव बताते हुए कहा कि उन्होंने आयुर्वेद, ऋतुचर्या, योग, जीवन शैली व घरेलू चिकित्सा जैसे विषयों की गहराई से समझ प्राप्त की। वे इस ज्ञान को अपने सहपाठियों तक भी पहुंचाएंगी। विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन तीन घंटे की कक्षाओं के माध्यम से छात्राओं को आयुर्वेदिक सिद्धांत, योगाभ्यास, आहार- विहार, रोगों की पहचान और रोकथाम की वैज्ञानिक एवं पारंपरिक विधियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य उन्हें स्वयं व अपने परिवार को रोगों से सुरक्षित रखने के लिए तैयार करना था। इस अवसर पर क्रिया शरीर विभाग की प्रो. वैद्य शुभा कौशल, प्रो.सीमा रानी, प्रो. राजा सिंगला, प्रो. शीतला सिंगला, डॉ. रविंद्र कुमार अरोड़ा व डॉ. रुचिका सहित अन्य उपस्थित रहे।