Uncategorized
उप नियंत्रक महोदय एवं डिप्टी चीफ़ वाॅर्डन महोदय द्वारा पंडित संजय शर्मा को पोस्ट वार्डन के पद पर किया गया नियक्त

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : रैंक संस्थापन कार्यक्रम के तहत उप नियंत्रक महोदय व डिप्टी चीफ़ वॉर्डन महोदय के हाथों से प्रभागीय वार्डन बारादरी संजय पाठक , उप प्रभागीय वार्डन, सिविल लाइन्स अनिल शर्मा , उप प्रभागीय वार्डन आ0 कँवलजीत सिंह तथा तीनों प्रभागों के सम्मानित पोस्ट वार्डेन्स तथा डिप्टी पोस्ट वार्डेन्स को बैच लगाकर हम सब वार्डेन्स का सम्मान बढ़ाया। मैं सभी रैंक प्राप्त वार्डेन्स साथियों को हृदय से बधाई देता हूं तथा उपनियंत्रक महोदय, डिप्टी चीफ़ वॉर्डन महोदय तथा सम्मानित वरिष्ठ सहा0उपनियंत्रकगण पंकज कुदेशिया तथा प्रमोद डागर का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही प्रभागीयवार्डन गण दिनेश यादव,अंजय अग्रवाल तथा संजय पाठक का भी हृदय से आभार व्यक्त किया गया है।




