Uncategorized

राष्ट्र जागरण युवा संगठन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

10 अध्यक्षों 300 से अधिक सदस्यों ने ली संगठन सदस्यता की शपथ

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : राष्ट्र जागरण युवा संगठन के द्वारा खुशहाली सभागार में 2025 -26 की नवीन कार्यकारिणी का गठन कर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद पागरानी , नीरज उर्फ यादवेंद्र पाठक सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स , सोसाइटीज एवं चिट्स बरेली मंडल , अतिथि गण में संरक्षक पवन सक्सेना , डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी , धर्मेंद्र सक्सेना , आशीष सक्सेना , रतन शर्मा मौजूद रहे । स्वागत अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज , कार्यक्रम अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा संजू भैया , कार्यक्रम संयोजक संस्थापक/सचिव सौरभ शर्मा , प्रदेश अध्यक्ष नन्दू सिंह रहे । इस दौरान बताया कि संगठन 10 वर्षों से अधिक सामाजिक कार्य एवं राष्ट्र निर्माण में अपना अग्रिम योगदान देता आ रहा है ।वर्ष 2025 -26 की नवीन कमेटी का गठन किया जिसमें चिकित्सा प्रकोष्ठ से प्रदेश महामंत्री डॉ. विवेक कुमार , मंडल अध्यक्ष महिला अनुराधा सक्सेना , जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर , महानगर अध्यक्ष सुषमा गौतम , अंकुर चौहान को जिला अध्यक्ष , पंकज सिंह महानगर अध्यक्ष ,एनजीओ प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बेबी शर्मा , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शानू काजमी , महानगर अध्यक्ष अरबाज खान ने अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की । इस दौरान महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर ने अपनी 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जिसमें सुमन भाटिया , हिना भोजवानी , आरती गुप्ता , आरती मौर्य , सुरभि चौहान दीक्षा भारद्वाज , कुमकुम , मोनिका सिंह , अर्चना , डॉ. वंदना सक्सेना , गीता दोहरे , पूजा पांडेय , राजेन्द्री , मंजू , राधा , मधु आदि को सदस्यता ग्रहण करवाई इसके साथ में इस दौरान 300 से अधिक सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ली । इस मौके पर करण श्री वास्तव , गोपाल भारद्वाज ,निखिल शर्मा , नितेश शर्मा , सचिन भारतीय , पंकज मिश्रा , अमित मिश्रा , सुशील भास्कर , रजत अग्रवाल , कमलजीत बडेरा , आकाश सक्सेना , एड. आयुष गुप्ता , डॉक्टर आशीष मौर्य , पप्पू मौर्य , गोविंद टिकियानी , शरद शर्मा , आकाश गुप्ता , मोमिन खान , शिवम् शुक्ला , गिरीश कपूर , संजू भाटिया , हृदयनारायण , आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel