शिव भक्तों पर फूल वर्षा कर मुस्लिम समाज ने पेश की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा स्थित शा नूरी मस्जिद के पास आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पीस कमेटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों का स्वागत किया। इस अवसर पर भक्तों पर फूलों की वर्षा की गई और फल वितरण कर कौमी एकता का संदेश दिया गया।
पीस कमेटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम इकबाल ने कहा हम सब एक हैं, मोहब्बत जीती नफरत हारी वहीं बाबा बनखंडी नाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर गंगा-जमुनी संस्कृति की एक सुंदर मिसाल पेश की प्रशासन भी सतर्क रहा। तथा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहे, जिनमें पैरा मिलिट्री फोर्स सिविल पुलिस की सक्रिय मौजूदगी शामिल थी ताकि किसी भी प्रकार की खुराफात को रोका जा सके।
मुस्लिम समाज ने प्रशासन के इस कड़े और संतुलित इंतजाम की खुले दिल से सराहना की।
इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव थाना प्रभारी बारादरी धनंजय पांडे चौकी प्रभारी नवादा धर्मेंद्र बिश्नोई मौजूद रहे।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख मुस्लिम समुदाय के लोगों में इकरा नेताजी बस वाले उस्मान अल्वी पूर्व पार्षद, नवादा जुल्फिकार अल्वी,आसिफ भाई,
मोहम्मद आरिफ हाजी, इब्राहीम अल्वी,नाजिम अल्वी ,मोहम्मद मिया ,राशिद अल्वी, मुश्ताक अली,आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह आयोजन सामाजिक समरसता आपसी भाईचारे और सौहार्द का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना




