विश्व हेपेटाइटिस दिवस को लेकर जन चेतना रैली

अजमेर ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
28 जुलाई 2025 राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तत्वावधान में जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर द्वारा CMHO अजमेर के सहयोग से विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन किया गया।
हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ मुनेश मीना ने बताया कि इसके अंतर्गत प्रातः 9:00 बजे जेएलएन मेडिकल कॉलेज कैंपस से एक जन चेतना रैली निकाली गई जिसे मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर अनिल सामरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें जेएलएन मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग छात्र, मित्तल नर्सिंग कॉलेज के नर्सिंग छात्र, आरआर कॉलेज के नर्सिंग छात्र, एवं रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो के इंटरेक्ट क्लब के छात्रों एवं सदस्यों ने भाग लिया।
SRL लैब की नोडल अधिकारी डॉ गीता परिहार ने सभी छात्रों का उत्साह वर्द्धन किया।
NVHCP Lab MO IC एवं रोटेरी क्लब अजमेर मेट्रो की अध्यक्ष डॉक्टर ज्योत्सना चंदवानी ने बताया कि यह रैली मेडिकल कॉलेज से बजरंगगढ़ होते हुए वापस मेडिकल कॉलेज पर समाप्त हुई इसके पश्चात छात्रों द्वारा हेपेटाइटिस के लक्षण बचाव एवं उपचार जन चेतना हेतु एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जिसकी सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण परियोजना को जलाने चिकित्सालय में सन 2019 से चलाया जा रहा है एवं सभी मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। आज विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने डॉ अनिल सामरिया ने सभी उपस्थित छात्रों एवं चिकित्सा शिक्षकों को अंगदान करने हेतु प्रेरीत किया एवं ऑनलाइन क्यूआर कोड के माध्यम से अंगदान हेतु शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर डॉ भरत छबलानी, डॉ महेंद्र खन्ना, डॉ दीप्ति शाह, मुकेश खोरवाल एवं रोटेरियन यतीश अग्रवाल, रोटेरियन एम टी वाधवानी मौजूद रहे।