गरीब परिवार को राहत, बच्चों को मिला छात्रावास में दाखिला

देहरादून
गरीब परिवार को राहत, बच्चों को मिला छात्रावास में दाखिला,
सागर मलिक
*डीएम की पहल से नन्हें भविष्य को मिली नई दिशा
जनदर्शन में मां ने लगाई थी गुहार*
देहरादून। जिलाधिकारी की संवेदनशील पहल ने एक गरीब व असहाय महिला चंदुल के परिवार की ज़िंदगी में उम्मीद की किरण जगा दी है।
डीएम के निर्देश पर उसके तीनों बच्चों का नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावासों में दाखिला करा दिया गया है।
डीएम सविन बंसल, फ़ाइल फ़ोटो
चंदुल ने 21 जुलाई को जनदर्शन में जिलाधिकारी से मुलाकात कर बताया था कि उसके तीनों बेटे—राहुल (कक्षा 7), विकास (कक्षा 5) और आकाश (कक्षा 3)—सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं। उसका पति अपाहिज है और वह स्वयं बीमार रहती है। परिवार का भरण-पोषण वह घरों में चौका-बर्तन कर करती है, लेकिन अब यह भी मुश्किल हो रहा है।
निवेदन इस प्रकार से है कि मेरे तीन बच्चे कमशः राहुल कुमार कक्षा-7, विकास कक्षा-5, व आकाश कक्षा-3 में सरकारी स्कूल में पढ़ रहे थे। मेरे पति का पांवद कटा हुआ है तथा वह काम काज करने में असमर्थ है। प्रार्थिनी लोगों के घरों / कोठियों मे जाकर चौका-बर्तन करते अपना व अपने गरीब बच्चों का पालन पोषण करती है। प्रार्थिनी स्वयं बीमार रहती है, उसके पांव मे सूजन आ जाती है जिससे प्रार्थिनी काम-काज करने में असमर्थ है। इसलिये मैं अपने बच्चों को पढाई के लिये स्कूल मे डालना चाहती है। प्रार्थिनी अपने बच्चों को हॉस्टल में रह कर पढाना चाहती है। प्रार्थिनी के बच्चों को झड़ीपानी, बारलोगंज, जस्सो वाला, ऋषिकेश मे नाभा हाउस मे किसी भी एक हॉस्टल मे बच्चों को पढाने के लिये स्कूल में एडमिशन करने की कृपा करें ताकि बच्चे पढाई कर सके जाकि बच्चो का भविष्य संवर सके। मै आजीवन आपकी आभारी रहूँगी।
धन्यवाद ।
दिनांक-21-07-2025
भवदीया 1230/2 (चंदुल)
मोबाइल नं0 7818859220 पता-3/4, घासमण्डी, राजपुर, देहरादून उत्तराखण्ड
9627434368
डीएम के निर्देश पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए राहुल को जस्सोवाला और विकास व आकाश को कौलागढ़ स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास में दाखिला दिलाया।
जिला प्रशासन की इस मानवीय पहल ने चंदुल का परिवार राहत में है।