Uncategorized
थाना कोतवाली परिसर बारादरी में किया गया मंदिर का उद्घाटन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना कोतवाली बारादरी बरेली परिसर में ही अनुराग आर्य (I.P.S) SSP साहब बरेली के हाथों से ही पूजा अर्चना कर नव निर्मित अत्यंत ही सुन्दर मन्दिर का उद्घाटन हुआ तत्पश्चात् भंडारा/प्रसाद वितरण हुआ जी उपरोक्त्त कार्यक्रम में मानुष पारिक (I.P.S) SP City साहब बरेली, पंकज श्रीवास्तव (P.P.S) CO 3rd साहब बरेली, आलोक कुमार (P.C.S) ACM 1 St साहब , विजय राणा (P.P.S) CO LIU साहब बरेली , धनंजय पांडे कोतवाल साहब थाना बारादरी बरेली, के एन सहगल (P.C.S) साहब पूर्व अपर जिलाधिकारी , भाई जनार्दन आचार्य , सुमित वर्मा, मनोज भारती, अशवनी ओबराय समाजसेवी, बरेली आदि उपस्थित रहे ।