वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देता आकांक्षा हाट अब रक्षाबंधन तक रहेगा जारीस्थानीय उत्पादों को मिली बड़ी पहचान, महिला समूहों को हुई 1.50 लाख रुपये से अधिक की आय

कोरिया, 06 अगस्त 2025/ नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा आकांक्षी विकासखंडों की समग्र प्रगति हेतु संचालित संपूर्णता अभियान के अंतर्गत बैकुण्ठपुर विकासखंड में हाल ही में आयोजित ’’संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह’’ के अवसर पर आरंभ हुआ ’’आकांक्षा हाट’’ अब रक्षाबंधन (9 अगस्त 2025) तक जारी रहेगा।
पहले केवल तीन दिवस के लिए प्रस्तावित इस विशेष प्रदर्शनी और व्यावसायिक मेले को स्थानीय नागरिकों की उत्साही भागीदारी और भारी बिक्री को देखते हुए विस्तार दिया गया है।
संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के समीप कोरिया मिलेट्स कैफे के सामने आयोजित इस हाट में जिले के महिला स्व-सहायता समूहों, किसानों, स्थानीय उद्यमियों और कलाकारों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जा रही है।
हाट में विशेष रूप से बिहान समूहों की महिलाएं द्वारा तैयार कोरिया मोदक, सोन हनी (शहद), अचार, मसाले, राखियाँ, पापड़-बड़ी, तथा मिलेट्स से बने व्यंजन और मिठाइयाँ प्रमुख आकर्षण बने हुए हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया और एफएफओ से जुड़े किसानों द्वारा उत्पादित सुगंधित चावल, मूंगफली तेल, दालें, साबुन, एसेंशियल ऑयल और वन विभाग के ’’संजीवनी’’ उत्पाद भी उपभोक्ताओं को खूब भा रहे हैं।
विक्री का आंकड़ा 1.5 लाख के पार
अब तक महिला समूहों को इस हाट से 1 लाख 50 हजार रुपए से अधिक की आय हो चुकी है। उत्पादों की गुणवत्तापूर्ण प्रस्तुति और पारंपरिकता ने उपभोक्ताओं को आकर्षित किया है, जिससे मांग लगातार बढ़ रही है। ’’वोकल फॉर लोकल’’ की भावना को मजबूत करता यह हाट स्थानीय स्तर पर रोजगार, आयवर्धन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा है।