रायपुर में बंद घर का ताला तोड़कर की चोरी का हुआ खुलासा

उत्तराखंड देहरादून
रायपुर में बंद घर का ताला तोड़कर की चोरी का हुआ खुलासा,
सागर मलिक
देहरादून,
दून पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। रायपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का तेजी से खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से करीब ₹2 लाख मूल्य की ज्वैलरी और नकद रकम बरामद की गई है।
घटना के संबंध में वादी नवीन कुमार, निवासी भगत सिंह कॉलोनी, रायपुर ने थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ मंदिर गए हुए थे, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर ज्वैलरी और नगदी चोरी कर ली।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की। संदिग्धों की पहचान करने के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
लगातार प्रयासों के चलते 6 अगस्त 2025 को सिक्योरिटी तिराहा, लाडपुर के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक शोयब खान को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से चोरी गई ज्वैलरी और ₹12,210 नकद बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: शोयब खान
पिता का नाम: जफ्फार खान
स्थायी पता: मछली बाजार, नजीबाबाद, बिजनौर (उ.प्र.)
वर्तमान पता: नियर मस्जिद, भगत सिंह कॉलोनी, रायपुर, देहरादून
उम्र: 19 वर्ष
अभियुक्त की स्वीकारोक्ति:
पूछताछ में शोयब खान ने बताया कि वह रंगाई-पुताई का कार्य करता है और नशे का आदी है। भारी बारिश के कारण काम बंद होने और आर्थिक तंगी के चलते उसने नशे व अन्य खर्चों की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जांच में यह भी सामने आया है कि वह पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
बरामदगी का विवरण:
अनुमानित ₹2 लाख मूल्य की सोने की ज्वैलरी
₹12,210 नगद
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
उपनिरीक्षक सुमेर सिंह
कांस्टेबल प्रदीप
कांस्टेबल सुरेश रमोला
देहरादून पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई और तकनीकी सूझबूझ से रायपुर क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। पुलिस की ओर से ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।