पटवध कौतुक में जमीन कब्जे को लेकर विवाद, एसडीएम ने पुलिस को दिए कड़े निर्देश

बिलरियागंज।बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध कौतुक गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मऊ जनपद के भांटपारा सोफीगंज निवासी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम उक्त गांव में जमीन खरीदी थी, लेकिन पड़ोसी बिना सीमांकन कराए जबरन उस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।पीड़ित के अनुसार, कब्जाधारी पक्ष ने विवादित जमीन पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया। इस पर शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया था, लेकिन कुछ ही समय बाद निर्माण फिर शुरू हो गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सतीश कुमार पांडेय ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सगड़ी से मुलाकात कर लिखित रूप में शिकायत दी और निर्माण रोकने की मांग की।मामले की सुनवाई करते हुए एसडीएम सगड़ी ने थानाध्यक्ष बिलरियागंज को निर्देश दिया कि निर्माण कराने वाले पक्ष को पाबंद किया जाए और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।